कितनी भी तारीफ़ करूँ, रुकती नहीं ज़ुबां। What a great Dr. is, Dr. Keyur Parikh! 2008 के वर्ष में 13-12-2008 के दिन मेरी wife के हार्ट में 40% ब्लॉकेड का पता चला। ये डॉ. केयूर परीख ही थे, जिन्होंने SAL HOSPITAL में उसकी angiography और ट्रीटमैन्ट केवल ₹. तेरह हज़ार के ख़र्च में की थी। Heart treatment के लिए सामान्य रुप से किसी भी अस्पताल में दो या तीन लाख ₹. का ख़र्चा होना बहुत सामान्य है। लोग पूरे उत्तर और पश्चिमी भारत से उनके पास ट्रीटमैन्ट के लिए आते हैं। अभी 8-9-2016 को मेरी wife को CIMS में हार्ट प्रोब्लम के लिए दाख़िल की थी। उसी दिन एक श्रीमान सुरेश जी राजस्थान के कोटा शहर से अपनी जाँच करवाने आए थे, जिन्होंने 2004 में Angioplasty करवाई थी। जाँच में उन्हें ट्रीटमैन्ट के बारह साल होने के बाद भी कोई परेशानी नहीं दिखी और मेडिकल जाँच संपूर्ण सामान्य (normal) रही। इतने सिद्धस्थ हैं डॉ. केयूर परीख जी। डॉ. परीख की सबसे बड़ी ख़ूबी ये है कि वे पैसों के ज़रा भी लालची नहीं हैं। May God Always Bless him. I also wish him and his CIMS team, A Very Grand Success.